वैज्ञानिकों को चांद में इतनी दिलचस्पी क्यों है ? जानें

Pic Source: ISRO

क्या आपने सोचा है कि हमारे सौरमंडल में इतने सारे ग्रह, उपग्रह होने के बावजूद हम इंसानों को चांद में इतनी दिलचस्पी क्यों है।

Pic Source: ISRO

तो बता दें पूरे अंतरिक्ष में चंद्रमा एक ऐसा एकलौता पिंड है जो पृथ्वी से सबसे नजदीक है।

Pic Source: ISRO

इसीलिए हम भविष्य में किसी दूसरी दुनिया में मानव बस्ती बसाते हैं तो चांद पर जाने में हमें सबसे कम समय लगेगा।

Pic Source: ISRO

वही हमारे चंद्रयान-1 चांद पर पानी की मौजूदगी का भी पता लगाया है और पानी किसी भी ग्रह पर जीवन का अस्तित्व है।

Pic Source: ISRO

इसके अलावा चांद पर बड़ी मात्रा में सोडियम, हीलियम, क्रोमियम, मैंगनीज, सोना, टाइटेनियम, प्लेटिनम, यूरेनियम और अन्य जरूरी खनिज की संभावना है।

Pic Source: ISRO

जिसका इस्तेमाल हम हम इंसानी बस्ती के निर्माण में प्रयोग कर सकते हैं.

Pic Source: ISRO

और साथ ही भविष्य में किसी और ग्रह पर जाते हैं तो चांद को स्पेस स्टेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pic Source: ISRO

Sahara Refund Portal New Update: सहारा रिफंड की तरफ से सभी को आ रहा है मैसेज, जल्दी देखें

Pic Source: ISRO