Thounaojam Brinda IPS Biography, Family, Age, Wiki, Rank, Husband, and Career

इस लेख में Thounaojam Brinda IPS Biography, Family, Wiki, Age, Career, Husband, Rank, Hight, Weight and Career शामिल है I 

थौनाओजम बृंदा को लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। थौनाओजम आईपीएस अधिकारी है जो तेज तरार पुलिस ऑफिसरो में से एक है। उन्होंने जेडीयू की टिकट पर भाजपा के खिलाफ मणिपुर के वर्तमान कानून मंत्री थोकचोम सत्यव्रत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं।

कौन है थौनाओजम बृंदा आईपीएस: Who is Brinda Thounaojam

थौनाओजम बृंदा भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी आईपीएस रह चुकी हैं। थौनाओजम अपनी ईमानदारी पूर्वक काम करने से काफी नाम कमाया है। उन्हें तेज तरार पुलिस ऑफीसरों में से एक माना जाता है, इसलिए उन्हें लेडी सिंघम भी कहा जाता है। उन्होंने एक बार ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया था जिसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तो उन्होंने लौटा दिया। क्योंकि उन पर राजनीतिक दबाव आने लगा था थौनाओजम बृंदा किसी राजनीति दवा में नहीं आती इसीलिए सत्ता से हमेशा टकराव होता है। थौनाओजम सरकारी नौकरी को छोड़कर राजनीति में आ गई है। इस लेख में आज हम थौनाओजम बृंदा का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, जाति, करियर और अन्य जानकारी के बारे में जानने वाले हैं।

Thounaojam Birnda IPS Biography

थौनाओजम बृंदा का जन्म भारत के मणिपुर राज्य में 1979 में हुआ था। इनके माता-पिता के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। थौनाओजम की उम्र 2023 में 44 वर्ष है और ये पेशा से आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी है। इनकी शादी की बात की जाए तो यह शादीशुदा है। उनके पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इनके तीन बच्चे भी हैं।

Thounaojam Birnda IPS Wikipedia

नाम थौनाओजम बृंदा
उपनाम बृंदा
जन्मस्थान मणिपुर, भारत
जन्मतिथि 1979
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
जाति सामान्य
पेशा सिविल सर्विस, समाजसेवी
आयु 23 में 44 वर्ष
शिक्षा स्नातक
ऊंचाई 5 फीट 2 इंच
वजन लगभग 50 Kg
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति राजकुमार चिंगलन
बच्चे 3

यह भी पढ़े: Palak Mittal IIIT Allahabad: काबिलियत के दम पर पलक मित्तल को Amazon से मिला 1 करोड़ का पैकेज

Thounaojam Birnda IPS Family and Husband

थौनाओजम बृंदा कि परिवार की बात की जाए तो इनके माता-पिता के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। उनके वैवाहिक स्थिति की बात की जाए तो यह विवाहित है और उनके पति का नाम राजकुमार चिंगलेने हैं और बच्चों की बात की जाए तो 3 बच्चे भी हैं।

Thounaojam Birnda IPS Career

थौनाओजम बृंदा ने 2018 मणिपुर में एनएबी के लिए एएसपी के रूप में कार्यरत रहते हुए इंफाल पश्चिम में ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी का नेतृत्व किया है। छापा मारने के बाद उन लोगों के पास करोड़ों रुपए की ड्रग्स मिली और 6 लोगों को 20 जून को विदेशी बाजार में 27 करोड रुपए की दावों के साथ पकड़ा गया था।

जिनमें कई लोग भाजपा के सदस्य भी थे। ड्रग्स भंडाफोड़ के बाद 13 अगस्त 2018 को बृंदा को वीरता पुरस्कार दिया गया था। बाद में उन सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया। आरोपियों को छोड़ने के बाद वृंदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए न्यायाधीश से पूछा था कि आरोपियों को आप जमानत पर क्यों छोड़ देते हैं। तो वृंदा को उस अदालत में बुलाकर अदालत की अवमानना का आरोप लगाया गया था। इसके बाद वृंदा ने वीरता पुरस्कार को वापस लौटा दिया।

थौनाओजम राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली नारकोटिक्स एवं बॉर्डर अफेयर्स ब्यूरो (एनएबी) की पहली महिला पुलिसकर्मी थी। इंफाल की एक अदालत द्वारा स्वायत जिला परिषद की पूर्व प्रमुख लुकोसेई को दोषी नहीं पाए जाने के बाद उन्होंने अपना वीरता पदक वापस कर दिया।

चर्चित क्यों हुई ?

थौनाओजम बृंदा 2018 में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था जिसमें 6 लोग पकड़े गए थे। और उनके पास करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे। इसी ग्रुप में बीजेपी के सदस्य भी थे। जिसके वजह से बृंदा पर राजनीतिक दबाव पड़ने लगा। बाद में इन सभी आरोपियों को जमानत दे दिया । जिसकी वजह से बृंदा वहां के सरकार से नाराज हो गई और बाद में यह भी राजनीति में आ गई।

Thounaojam Birnda IPS Net worth

थौनाओजम बृंदा की कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 40 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2: आधी रात को मनीषा रानी हुई इमोशनल, बिग बॉस से मांगी माफी जाने क्यों ?

FAQ

थौनाओजम बृंदा की उम्र कितनी है ?

इनकी उम्र 2023 में 44 वर्ष है।

थौनाओजम बृंदा किस जाति की हैं ?

थौनाओजम बृंदा सामान्य समुदाय से है।

थौनाओजम बृंदा के पति का क्या नाम है ?

थौनाओजम बृंदा के पति का नाम राजकुमार चिंगलेन है।

थौनाओजम बृंदा किस धर्म की है ?

हिंदू धर्म

Leave a Comment