इस लेख में Narendra Bijarniya IPS Biography, Wiki, Rank, age, Family, Careere, Hight, Waight, Education और अन्य जानकारी शामिल है।
नरेंद्र बिजारणिया एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। हरियाणा के नूंह में हिंसा होने के बाद नरेंद्र बिजारणिया को राजस्थान, भिवानी से हरियाणा, नूंह भेजा गया है और उनको नूंह का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बिजारणिया तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर में से एक हैं।
नूंह में मुश्किल हालात होने के बाद सरकार ने नरेंद्र को भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी दिया है। नरेंद्र बिजारणिया 2015 बैच के IPS अधिकारी है। आज इस लेख में नरेंद्र बिजारणिया का जीवन परिचय, एजुकेशन, परिवार, करियर, उम्र और उनके बारे में अन्य जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
कौन है आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया
नरेंद्र बिजारणिया 2015 बैच के भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी हैं जो तेज तेजतर्रार पुलिस अफसरों में से एक मानें जाते है। हाल ही में उनको हरियाणा के नूंह हिंसा की जिम्मेदारी संभालने के लिए वहां का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया पहले भी नूंह की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
बिजारणिया 2011 से 2014 तक सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट (सीबीईसी) में काम कर चुके हैं इसके बाद साल 2015 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर वो आईपीएस बने। सिविल सेवा पास करने के बाद नरेंद्र को हरियाणा कैडर मिलने के बाद उन्होंने 2017 में हरियाणा के सीकर में ट्रेनिंग किया है। बता दें कि नरेंद्र बिजारणिया आनंदपाल के अकाउंट वाली टीम के हिस्सा भी रह चुके है।
Narendra Bijarniya IPS Biography
आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया का जन्म 3 अगस्त 1984 को हरियाणा के सीकर में हुआ था। बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हैं यह एक गरीब परिवार से थे, इनके पिताजी एक किसान है जो खेती करते हैं और माता एक गृहणी हैं जो घर का कामकाज संभालती हैं। बिजारणिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने निवास स्थान से की है इसके बाद उन्होंने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर इसके बाद पुलिस सर्विसेज को चुना।
यह भी पढ़े : Captain Anshuman Singh Biography, Family, Wife, Wiki and Career
Narendra Bijarniya IPS Wikipedia
नाम | नरेंद्र बिजारणिया |
उपनाम | बिजारणिया |
जन्मतिथि | 3 अगस्त 1984 |
जन्म स्थान | सीकर, हरियाणा |
आयु | 2023 में 39 वर्ष |
धर्म | हिंदू |
नागरिकता | भारतीय |
शिक्षा | BE, B.tech UPSC Clear |
पेशा | भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी |
ऊंचाई | 5 फीट 8 इंच |
वजन | लगभग 80 Kg |
रैंक | 503 Rank |
Narendra Bijarniya IPS Biography, Wiki, Rank, age, Family and Education
Narendra Bijarniya IPS Family
नरेंद्र बिजारणिया कि परिवार की बात की जाए तो उनके परिवार में माता-पिता हैं उनके पिताजी एक किसान है जो खेती करते हैं और माता जो एक गृहणी हैं। उनके वैवाहिक स्थिति की बात की जाए तो बिजारणिया विवाहित है। इनके परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। बिजारणिया के परिवार के बारे में और भी जानकारी मिलते ही हम जल्द अपडेट करेंगे।
Narendra Bijarniya IPS Education
नरेंद्र बिजारणिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने निवास स्थान से की है इसके बाद उन्होंने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर से बी.टेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, फिर इसके बाद बैचलर आफ इंजीनियरिंग (BE) की डिग्री ली है। उन्होंने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद 503 रैंक के साथ आईपीएस ऑफिसर बने।
यह भी पढ़ें: काबिलियत के दम पर पलक मित्तल को Amazon से मिला 1 करोड़ का पैकेज
Narendra Bijarniya IPS Career
Narendra Bijarniya बीटेक और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद 2011 से 2014 तक 4 साल तक केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड डिपार्टमेंट (CBEC) में अधिकारी के रूप में काम किया। फिर इसके बाद देश सेवा करने के लिए 2014 मैं यूपीएससी की तैयारी करने लगे साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस अधिकारी बने। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद 2017 में हरियाणा के सीकर में 16 महीने तक ट्रेनिंग ली।
फिर इसके बाद 2019 में भिवानी में एसपी के पद पर पोस्टिंग हुई।नरेंद्र बिजारणियाया एक तेज तर्रार पुलिस आईपीएस अधिकारी हैं इसलिए हाल ही में अगस्त 2023 में सरकार ने हरियाणा के नूंह में हिंसा होने के बाद नूंह का नया पुलिस अधीक्षक बनाने के बाद नूंह की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े : Priyanka Ala IAS Biography, Hasband, Age, Family, Career and Wikipedia
नरेंद्र बिजारणिया का कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- नरेंद्र बिजारणिया 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
- उन्होंने 2011 से 14 तक केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क में अधिकारी के रूप भी में काम किया है।
- नरेंद्र बिजारणिया को तेज तर्रार पुलिस ऑफीसरों में से एक माना जाता है।
- नरेंद्र बिजारणिया हरियाणा के सिरसा जिला के गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर का हिस्सा भी रह चुके हैं।
FAQ
नरेंद्र बीजराडिया आईपीएस का रैंक कितना था?
503 रैंक था I
नरेंद्र बीजराडिया आईपीएस का उम्र कितनी है?
2023 में 39 वर्ष है I
1 thought on “Narendra Bijarniya IPS Biography, Wiki, Rank, age, Family and Education”