Google Pay, Phone Pay, Paytm UPI ID Ban: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बहुत मात्रा में Phone Pe Google Pay और Paytm का इस्तेमाल होता है। यदि आप भी फोन पर Google Pay और Paytm जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप लोगों के लिए हम आज एक महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं। बता दे की बहुत जल्द बैंको द्वारा अपने UPI ID यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सुनने वाला है ऐसे में यदि आप भी फोन पर और Google Pay Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। UPI ID यूजर्स को बैंक क्या नया आदेश देने वाला है लिए इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी जानते हैं।
Table of Contents
UPI ID को बंद होने का आदेश
31 दिसंबर से कई उपयोगकर्ताओं की UPI ID बंद हो सकती है जिसके कारण Google Pay, Paytm और Phone pe यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तव में इस मामले में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay Phone pe और Paytm को एक सर्कुलर भेजा है। इस सर्कुलर में एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी एप्स जैसे Google Pay Phone pe और Paytm को 31 दिसंबर 2023 से UPI ID बंद करने का निर्देश दिया है। जो पिछले 1 साल से काम नहीं कर रहे हैं। मतलब अगर आपके मोबाइल में UPI ID मौजूद होते हुए भी आपने एक साल से किसी UPI ID से लेनदेन नहीं किया है तो वह 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद हो जायेगा।
Google Pay, Phone Pay, Paytm UPI ID Ban: बंद होने का कारण
तमाम बड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 31 दिसंबर 2023 से Phone pe , Google Pay और Paytm का उपयोग करने वाले लोगों को अपनी UPI ID को बंद करने का आदेश दिए गए हैं। इसका कारण यह है कि UPI ID का उपयोग नहीं करने से यूजर सुरक्षा में समस्या बढ़ सकती हैं इसलिए एनपीसीआई ने यह निर्देश जारी की है। यह एक गैर प्रॉफिट संगठन है जो भारत के भुगतान और विनियमन प्राणी को नियंत्रित करता है। इस निर्णय से UPI ID से फ्रॉड होने वाला खतरा कम होगा, इसलिए एनपीसीआई ने यह दिशा निर्देश दिया है।
Google Pay Loan 15000: ऑफर, 15 हज़ार का लोन लें, ₹111 महीने की EMI पर ऐसे
अंतिम तारीख 31 दिसंबर
एनपीसीआई द्वारा बैंक को पूरी तरह से आदेश दिया गया है कि इन सभी UPI ID यूजर्स को अच्छे से पता लगा ले जिसका अंतिम तारीख 31 दिसंबर तक है। यानी कि आपके पास 31 दिसंबर तक का समय है ताकि आप ऐसे में यदि आप फोन पर Paytm और Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और आपके यूपीआइ आईडी से पिछले 1 वर्ष से कोई लेन देन नहीं हुआ है तो आप इसका पता लगा लें नहीं तो आपका यूपीआई 31 दिसंबर के बाद अकाउंट बंद हो जाएगा।
बता दे कि अगर आप रेगुलर UPI ID से लेनदेन करते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका यूपीआई नहीं बंद होगा। यूपीआई आईडी उन लोगों का बंद होगा जो 1 साल से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
NPCI का मतलब
NPCI भारत का एक रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट प्रणाली है, जो एक नन प्रॉफिट संस्था है। इसी के निर्देश पर Phone pe Google Pay और Paytm काम करता है। इन्हीं से भी मामलों में एनपीसीआई किसी गड़बड़ी और विवादों के लिए मध्यस्थता निभाने का काम करता है।
गलत तरीके से होने वाले ट्रांजैक्शन पर प्रतिबंध
यह आम बात है कि लोग जब दूसरा नंबर से UPI ID बनाते हैं तो पहले वाले नंबर को भूल जाते हैं जिससे फ्रॉड करने वाले पुराने वाले नंबर से जनरेट कर गलत तरीके से ट्रांजैक्शन कर लेते है। इसीलिए बैंकों को कहा गया है कि ऐसे UPI ID यूजर्स का अकाउंट बंद कर दिया जाए फिर इसके बाद इसी नंबर से नए यूजर्स को यूपीआई आईडी जेनरेट किया जाएगा। इसे करने से गलत तरीके से ऑनलाइन भुगतान पर रोक लगाई जा सकती है।
10