Dr. BS Rao Chaitanya Biography, Family, Wiki, Net worth, Age and Career

[Sri Chaitanya biography, son, daughter, family, age, net worth, wikipedia, death, Sri Chaitanya college founder, Sri Chaitanya School]

श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक डॉ. बीएस राव की बात करें तो वह अपने राज्य के एक बेहद प्रेरणादायक व्यक्तित्व थें। उन्होंने तेलुगु राज्य में श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की और उन्होंने सुनिश्चित किया की संस्थानों को छात्रों और उनके अभिभावक के बीच एक नई पहचान मिले। आज इस लेख बीएस राव का जीवन परिचय (Dr. BS Rao Chaitanya Biography), परिवार, जाति, बेटा, नेटवर्थ, उम्र और करियर इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं

कौन थे डॉ. बीएस राव : B S Rao Sri Chaitanya wikipedia

डॉ. बी एस राव का पूरा नाम बोप्पना सत्यनारायण राव है, जो श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक और अध्यक्ष थे। वर्तमान में इनके द्वारा स्थापित पूरे भारत में 322 टेक्निकल स्कूल, 321 जूनियर कॉलेज और 107 सीबीएसई स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिसमें लगभग 8.5 लाख से अधिक छात्रों का नामांकन है। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम और ईरान में लगभग 16 वर्ष तक चिकित्सा का अभ्यास किया है। चिकित्सा कैरियर में शिक्षा की ओर बढ़ते हुए उन्होंने शिक्षा को अपनी राष्ट्रीय सूची में सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देखा है। इसलिए उन्होंने 1986 में विजयवाड़ा में 4 लाख की पूंजी से श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल कॉलेज की स्थापना की थी। अब इस समय उनके द्वारा पूरे भारत में 700 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज और संस्थान संचालित है। तेलुगु राज्यों में श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थानों से हर साल इंजीनियर और मेडिकल के छात्र प्रवेश परीक्षाओं में पूरे देश में टॉप करते हैं। इन संस्थानों के पीछे के विशेष व्यक्ति बीएस राव है जो इस दुनिया में अब नहीं रहे।

Dr. BS Rao Chaitanya Biography, Family, Wiki, Net worth, Age and Career
IMAGE CREDIT : SOCIAL MEDIA, Dr. BS Rao Chaitanya Biography, Family, Wiki, Net worth, Age and Career

 

बीएस राव श्री चैतन्य का जीवन परिचय : BS Rao Sri Chaitanya Biography

पूरा नाम बोप्पना सत्यनारायण राव
उपनाम डॉ. बीएस राव
जन्म स्थान तमिल नाडु, भारत
जन्मतिथि 1948
मृत्यु 13 जुलाई 2023
मृत्यु स्थान हैदराबाद
आयु 75 वर्ष (2023)
धर्म हिंदू
जाति ब्राह्मण
पेशा श्री चैतन्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक और अध्यक्ष
एजुकेशन एमबीबीएस, स्नातक
आंखों का रंग काला
बालों का रंग स्लेटी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
परिवार 
 
पत्नी डॉ. लक्ष्मी
बेटी 2 (सुषमा और सीमा)
दामाद वाईएलवी श्रीधर और श्री चरण विरमाचिनेनी
ऊंचाई 5 फीट 7 इंच
वजन लगभग 65 Kg

B S Rao Sri Chaitanya wikipedia

बीएस राव का परिवार : BS Rao Sri Chaitanya Family

Dr. BS Rao Sri Chaitanya Family - Doughter
BS Rao Sri Chaitanya Family, Image Credit: Social media

 

बीएस राव का जन्म 1948 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था। इनका पूरा नाम बोप्पना सतनारायण राव है। इनके परिवार की बात की जाए तो इनकी पत्नी एक डॉक्टर थी जिनका नाम झांसी है। इनकी दो बेटियां भी हैं जिनका नाम सुषमा और सीमा है। जिनकी शादी वाईएलवी श्रीधर और श्री चरण विरमाचिनेनी से हुई है। बीएस राव ने शैक्षिक क्षेत्र में 2 दशकों की सफलता के बाद शैक्षिक क्षेत्र का कार्यभार अपनी दोनों बेटी और दामाद को दे दिया है।

कौन है, श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान के सह-संस्थापक : Sri Chaitanya College, School Cofounder

श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक बीएस राव के निधन के बाद इन सभी संस्थान के सह-संस्थापक (Cofounder) कौन होंगे सभी लोग जानना चाहते हैं। बता दें कि दो दशक के बाद संस्थान के शिक्षा क्षेत्र का कार्यभार बीएस राव ने अपने दोनों बेटी और दामाद को दे दी थी। इस समय श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान के सह-संस्थापक (Cofounder) उनके दोनों बेटी सीमा और सुषमा दामाद वाईएलवी श्रीधर और श्री चरण विरमाचिनेनी है।

बीएस राव श्री चैतन्य की मृत्यु : BS Rao Sri Chaitanya Death

श्री चैतन्य एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ बीएस राव का निधन 75 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल हैदराबाद में 13 जुलाई 23 को हार्ट अटैक से हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार 14 जुलाई को विजयवाड़ा में होगा। कई राजनेताओं और छात्रों ने बीएस राव के निधन पर दुख जताया है।

ये भी पढ़े-

सैक्सफोन बजाते महिला का हुआ वीडियो वायरल लिपिका समंता के बारे में जानें

बीएस राव का करियर : BS Rao Career 

  • डॉ बीएस राव एक डॉक्टर होते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में संस्थानों को स्थापित कर सफलताओं की नई ऊंचाई स्थापित की है। इस वर्ष अखिल भारतीय संस्थान ने शैक्षणिक प्रतिष्ठान ओपन श्रेणी में दसवां स्थान अर्जित की है।
  • यूनाइटेड किंगडम ऑफ ईरान में 15 वर्ष तक चिकित्सक अभ्यास करने के बाद डॉ बीएस राव और उनकी पत्नी डॉक्टर झांसी भारत लौटने के बाद 1986 में विजयवाड़ा में चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल कॉलेज की स्थापना की थी। इस समय उनके द्वारा संचालित पूरे भारत में 322 टेक्निकल स्कूल 321 जूनियर कॉलेज और 107 सीबीएसई स्कूल है।
  • इस समय उनके द्वारा स्थापित संस्थान श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्था के छात्र इंजीनियर और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में पूरे भारत में टॉप कर रहे हैं।

B S Rao Sri Chaitanya Net worth

डॉ. बीएस राव की कुल सम्पति लगभग 12 से 15 करोड़ है I 
 
#biography #bsrao #srichaitanya


FAQ

श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान के को फाउंडर कौन है ?

श्री चैतन्य शैक्षणिक संस्थान के को फाउंडर बृजेश राव के दोनों बेटी और दामाद है।

श्री चैतन्य के संस्थापक कौन हैं?

श्री चैतन्य के संस्थापक Dr BS Rao है।

डॉ बीएस राव के पत्नी का क्या नाम है?

इनके पत्नी का नाम डॉक्टर झांसी है।

3 thoughts on “Dr. BS Rao Chaitanya Biography, Family, Wiki, Net worth, Age and Career”

Leave a Comment